Sridevi's Sister In Law Sunita Kapoor played an important role in her last Journey. Sunita kapoor is wife of Anil Kapoor. Both the ladies shared a special bond and were very close to each other. After Sridevi's demise Sunita, Handled her daughters and took responsibilities of her last riuals. Watch the video and know the story.
देवरानी - जेठानी का रिश्ता बेहद संजीदा होता है.. दो अलग परिवारों से आई महिलाएं जब दोस्त बनती है और परिवार को एक बनाएं रखने में अहम भूमिका निभाती है .. तो ऐसे समय में इनका रिश्ता खास बन जाता है और इसी रिश्ते की मिशाल बनकर उभरी है बॉलिवुड अभिनेत्री श्रीदेवी और अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर..इन दोनों का रिश्ता इतना खास था कि, श्रीदेवी की अंतिम यात्रा के समय सुनीता ने अहम भूमिका निभाई और सभी ख्वाहिशों का पूरा ख्याल रखा.. सुनीता ने स्तंभ बनकर एक तरफ परिवार और उनकी बेटियों को संभाला तो वहीं, देवरानी का फर्ज बखूबी निभाया ।